नई दिल्ली. कोरोना महामारी में अपने ग्राहकों को सुरक्षित रखने मुथूट फाइनेंस ने एक खास स्कीम मुथूट ऑनलाइन मनी सेवर (एमओएमएस) शुरू की है। इसके तहत अब ऑनलाइन ब्याज का भुगतान करने वाले ग्राहकों को कैशबैक मिलेगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य COVID-19 के दौरान ग्राहकों के बीच डिजिटल भूटान को बढ़ावा देना है।
कैसे मिलेगा फायदा?
ऑनलाइन भुगतान करते समय ग्राहकों को कैशबैक राशि दिखाई जाएगी और वे देय ब्याज से उस राशि को कम करके ब्याज का भुगतान कर सकेंगे। मुथूट फाइनेंस के अनुसार यह सुविधा फिलहाल मुथूट ऑनलाइन वेबसाइट पर शुरू की गई है और इस महीने के अंत तक iMuthoot ऐप पर लॉन्च की जाएगी।
कितना मिलेगा कैशबैक?
ब्याज | कैशबैक |
50 हजार रु. से ज्यादा | 1501 |
25 हजार से 49999 रु. तक | 601 |
10 हजार से 24999 रु. तक | 201 |
5 हजार से 9999 रु. तक | 101 |
2.5 हजार से 4999 रु. तक | 51 |
डोर स्टेप गोल्ड लोन की सुविधा भी शुरू की
मुथूट फाइनेंस ने ‘लोन@होम’ नाम से नई सर्विस शुरू की है इसके तहत ये एनबीएफसी ग्राहकों को उनके घर पर जाकर उन्हें गोल्ड लोन देगा। इसके लिए ग्राहकों को ऑनलाइन अप्लाय करना होगा। कोरोना काल में लोगों को घर से बाहर निकलने में हो रही परेशानी को देखते हुए मुथूट फाइनेंस ने ये कदम उठाया है। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको मुथूट फाइनेंस के मोबाइल ऐप या इसके वेब पोर्टल पर अप्लाय करना होगा।