आज की सबसे बड़ी खबर, पंजाब का यह जिला हुआ कोरोना मुक्त

814

कोरोना वायरस की महामारी के बीच फिरोजपुर जिले से एक राहत भरी खबर सामने आई है क्योंकि जिला एक बार फिर कोरोना मुक्त हो गया है। शनिवार को सेहत विभाग ने सिविल अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में दाखिल बाकी के 3 कोरोना मरीजों को भी छुट्टी दे दी है और उन्हें घर भेज दिया है। शुक्रवार को नैगेटिव रिपोर्ट आने और सेहत मंत्रालय की नई गाइडलाइंस के मुताबिक 39 मरीजों को छुट्टी दी गई थी। अस्पताल में कुल 42 एक्टिव मरीज थे, जोकि अब स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं।

डिप्टी कमिश्नर श्री कुलवंत सिंह, सिविल सर्जन डॉ. नवदीप सिंह और एसएमओ डॉ. अविनाश जिंदल की मौजूदगी में सभी तीनों मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई और उन पर पुष्प वर्षा करके उन्हें अस्पताल से घर भेजा %9