एक सच्ची कहानी पर आधारित, फिल्म ‘ताई केसरो’: जैसमीन मीनू

186

बठिडा :

फिल्म ताई केसरो उन महिलाओं की जिदगी पर आधारित है, जो अपने पति के इंतजार में मोहब्बत के दीये जलाकर समाज की बंदिशों को तोड़ कर गर्व के साथ जीने का जज्बा रखती हैं। यह शब्द पंजाब लघु फिल्म ताई केसरो की नायिका जैसमीन मीनू ने कहे।

वह बठिडा के मित्तल मॉल में पत्रकारों के साथ बात कर रही थीं। उन्होंने कहा कि यह फिल्म उस महिला की कहानी है, जिनकी आंखों में मोहब्बत व आस के दीये जलते रहे। अंत में उनका इंतजार खत्म होता है। फिल्म की नायिका केसरो का किरदार निभाने वाली मीनू ने बताया कि महिलाएं अपने पति के प्रति हमेशा ही वफादार होती हैं।

फिल्म में पागल का किरदार निभाने का दृश्य को याद कर आज भी आंखें नम हो जाती हैं। ताई केसरो के पति का किरदार अदा करने वाले याद ने कहा कि पंजाबियों को पैसे कमाने की लालसा विदेश में खींच लेती है। फिल्म में युवाओं को अपनी मिट्टी के साथ जोड़ने की कोशिश की गई है।

संदीप सैंडी ने बताया कि फिल्म में उनका किरदार नेगेटिव है। लेकिन काम करने में बहुत मजा आया। उन्होंने बताया कि इस फिल्म की शूटिग तलवंडी साबो के पास स्थित गांव नवां पिड में की गई है।

फिल्म एक सच्ची कहानी पर आधारित है। उन्होंने बताया कि इस फिल्म को रेड फ्रेम फिल्म द्वारा तैयार किया गया है। फिल्म में जैसमीन मीनू, याद धालीवाल, हेक्सो, सैंडी संदीप, सुखविदर बबलू, तनुजीत बरनाला, अवतार कमल, सुखविदर गग्गी ने अहम किरदार अदा किए हैं।