फिरोजाबाद: पत्नी नहीं कर रही थी बातचीत, पति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

447

फिरोजाबाद के कस्बा टूंडला में पत्नी ने बात करना बंद कर दिया तो आहत पति ने फांसी लगाकर जान दे दी। युवक 25 दिनों से पत्नी सहित अपने भाई के पास रह रहा था। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।

आगरा के थाना एत्माउद्दौला क्षेत्र के नगला मोहनलाल निवासी गोपाल यादव पुत्र घमंडीलाल यादव पिछले आठ माह से टूंडला के सुभाष चौराहे स्थिति इंदिरानगर में किराए पर रह रहा है। 25 दिन पूर्व उसका छोटा भाई सर्वेश यादव पत्नी रीना को लेकर टूंडला उसके पास आ गया था।

तब से पति-पत्नी यहीं रह रहे थे। शुक्रवार को गोपाल आगरा चला गया था। शनिवार सुबह परिजन सोकर उठे तो सर्वेश को फंदे से लटका पाया।