..बंद हो गयी है दुनिया, सहम गया है टाउन !
कोरोना के डर से हुआ है लॉकडाउन !!
..ये कौन सी नयी बीमारी आयी है..?
दवा भी जिसकी अबतक न बन पायी है !
दो गज़ दूरी से भी आदमी में है फैलता !
चीन के चमगादड़-बुहान से चलकर आई है !
इस महामारी से पूरी दुनिया बेहाल हो गयी है !
अपने ही घर में ही कैद हो गए एक जानवर की तरह !
बंद हो गयी है दुनिया, सहम गया है टाउन !
कोरोना के डर से हुआ है लॉकडाउन !!
..कल-कारखाना ब्यवसाय सब बंद पड़े है
पुलिस वाले सब बाहर डंडा लेके खड़े है
प्रवासी मज़दूर घर जाने की ज़िद पर अड़े है
सिर्फ फल सब्ज़ी अंडा वाले की ज़रूरत है
राशन-मेडिकल दूकान छोड़, बाकी बेचैन है
अस्पतालों में कोरोना का है..कोहराम
बंद हो गयी है दुनिया, सहम गया है टाउन !
कोरोना के डर से हुआ है लॉकडाउन !!
..आज एक हस्पताल का वीभत्स मंज़र देखा
कोरोना-पीड़ित मरी माँ के दुधमुहे बच्चे को..
शरीर से चिपके भूख से बिलखते-रोते देखा
कई मज़दूरों को हाई-वे पर साईकिल से..
अपने परिवार, सामान, और सपनो को ढ़ोते देखा
अब तो यह देख आसमान सन्न है..धरती भी है मौन,
बंद हो गयी है दुनिया, सहम गया है टाउन !
कोरोना के डर से हुआ है लॉकडाउन !!
बृजेश पांडेय
दीपगंगा, सिडकुल, हरिद्वार !!
हमें विश्वास है कि हमारे पाठक स्वरचित रचनाएं ही इस कॉलम के तहत प्रकाशित होने के लिए भेजते हैं। हमारे इस सम्मानित पाठक का भी दावा है कि यह रचना स्वरचित है।
आपकी रचनात्मकता को Punjab Network काव्य देगा नया मुक़ाम, रचना भेजने के लिए Punjabnetwork20@gmail.com & Whatsapp +917508325934