फ़िरोज़पुर
भारीतय जनता पार्टी के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का जनम दिवस भाजपा फ़िरोज़पुर कैंट के ऑफिस में आज मनाया गया। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश हित के लिए काफी काम किये है। आज भाजपा कैंट मंडल में उनके जन्मदिन के उपलक्ष में भाजपा कैंट के प्रधान गोबिंद राम अग्गरवाल, ज़ोरा सिंह संधू सीनियर भाजपा नेता, डॉ कुलभूषण शर्मा, सुशील गुप्ता , गीता गुप्ता, मुकेश कुमार, नवीन, शिवम्, सनी यादव, रविंदर हाजर हुए।