हाईकोर्ट ने नहीं दी मस्जिद और गुरुद्वारा खोलने की अनुमति, कहा- कोरिया में एक व्यक्ति ने चर्च में फैलाया था खौफ

187

मस्जिद और गुरुद्वारे खोलने की अनुमति को लेकर दाखिल जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने कहा कि केवल एक व्यक्ति ने कोरिया में चर्च में पहुंचकर कोहराम मचा दिया था, ऐसे में गुरुद्वारे और मस्जिद खोलने की अनुमति नहीं दी जा सकती।

हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए एडवोकेट आरएस बैंस ने हाईकोर्ट से अपील की थी कि चंडीगढ़ में मस्जिद और गुरुद्वारों को खोलने की अनुमति दी जाए।

याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया कि शहर में इतनी ज्यादा छूट दी जा रही है और ऐसे में मस्जिद और गुरुद्वारों को खोलने की भी छूट दी जानी चाहिए। याचिकाकर्ता का पक्ष सुनने के बाद हाईकोर्ट ने कहा कि इस तरह की अनुमति नहीं दी जा सकती है। कोरिया में एक एक चर्च में केवल एक व्यक्ति ने पहुंचकर ऐसा तांडव मचाया था कि बड़ी संख्या में लोग कोरोना पॉजिटिव हो गए। यदि मस्जिद और गुरुद्वारे खोलने की अनुमति पर्व के कारण दी गई तो ऐसी स्थिति यहां पर भी पनप सकती है।

केवल इस वजह से कि आने वाले कुछ समय में इन दोनों प्रकार के संस्थानों से जुड़े पर्व हैं, इन्हें खोलने की अनुमति नहीं दी जा सकती। इस प्रकार की अनुमति देना ठीक नहीं है। यह कहते हुए हाईकोर्ट ने याचिका को सिरे से खारिज कर दिया।

Thankyou Amar Ujala