5वे दिन बढ़त पर बंद हुआ बाजार, 36600 के पार पहुंचा सेंसेक्स

473

वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेत मिलने और भारत-चीन के बीच सीमा पर तनाव घटने से सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को दिनभर के कारोबार के बाद शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। लगातार पांच दिनों से सेंसेक्स-निफ्टी में बढ़त देखी जा रही है। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 0.51 फीसदी की तेजी के साथ 187.24 अंक ऊपर 36674.52 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.33 फीसदी बढ़कर 36 अंक ऊपर 10799.65 के स्तर पर बंद हुआ।

इसलिए आई बढ़त
विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को बाजार में 348.35 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदारी की। बाजार कारोबारियों का कहना है कि दुनियाभर के बाजारों में सकारात्मक रुख बना हुआ है। आर्थिक गतिविधियों में सुधार आने के साथ ही बाजार तेजी के रुख में है। घरेलू बाजार पर भी इसी का असर रहा है। इसके साथ ही भारत- चीन के बीच तनाव घटने से भी निवेशकों की धारणा में सुधार आया है। शंघाई, हांग कांग के शेयर बाजारों में बढ़त रही। कल के कारोबार में अमेरिका के वॉल स्ट्रीट एक्सचेंज में बाजार सकारात्मक रुख के साथ बंद हुये।

ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, बजाज फिन्सर्व, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, एक्सिस बैंक, जी लिमिटेड, एचसीएल टेक और एशियन पेंट्स के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं अडाणी पोर्ट्स, पावर ग्रिड, ग्रासिम, बीपीसीएल, आईटीसी, एनटीपीसी, वेदांता लिमिटेड, टाटा स्टील, कोल इंडिया और ओएनजीसी के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज मेटल, एफएमसीजी, फार्मा, पीएसयू बैंक और रियल्टी लाल निशान पर बंद हुए। वहीं बैंक, मीडिया, प्राइवेट बैंक, ऑटो और आईटी हरे निशान पर।

बढ़त पर खुला था बाजार
शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार बढ़त पर खुला था। सेंसेक्स 51.01 अंक यानी 0.14 फीसदी ऊपर 36538.29 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 0.10 फीसदी यानी 10.80 अंकों की बढ़त के साथ 10774.45 के स्तर पर खुला था।

पिछले कारोबारी दिन बढ़त के साथ बंद हुआ था बाजार
पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार बढ़त पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 1.29 फीसदी की तेजी के साथ 465.86 अंक ऊपर 36487.28 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 1.47 फीसदी बढ़कर 156.30 अंक ऊपर 10763.65 के स्तर पर बंद हुआ था।