वॉशिंगटन:
अमेरिका में कोरोना वायरस के मामलों मे लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसी के साथ अमेरिका में लगातार लोगों की नौकरियां भी जा रही है। हाल ही में श्रम विभाग ने एक रिपोर्ट में कहा कि पिछले हफ्ते अमेरिका में शुरुआती बेरोजगारों का आंकड़ा 1.3 मिलियन (करीब 13 लाख) तक पहुंच गया है। हालांकि, ये लगातार 13 वां साप्ताह है जब बेरोजगारी के आंकड़े में गिरावट आ गई है।