Sunday, December 3, 2023
Home International America में पिछले सप्ताह 13 लाख से अधिक लोगों ने Unemployment राहत...

America में पिछले सप्ताह 13 लाख से अधिक लोगों ने Unemployment राहत के लिए किया आवेदन

169

वॉशिंगटन:

अमेरिका में कोरोना वायरस के मामलों मे लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसी के साथ अमेरिका में लगातार लोगों की नौकरियां भी जा रही है। हाल ही में श्रम विभाग ने एक रिपोर्ट में कहा कि पिछले हफ्ते अमेरिका में शुरुआती बेरोजगारों का आंकड़ा 1.3 मिलियन (करीब 13 लाख) तक पहुंच गया है। हालांकि, ये लगातार 13 वां साप्ताह है जब बेरोजगारी के आंकड़े में गिरावट आ गई है।

 गुरुवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि 4 जुलाई को समाप्त होने वाले सप्ताह में, बेरोजगारी लाभ के लिए दाखिल होने वाले अमेरिकियों की संख्या 1,314,000 से घटकर 99,000 हो गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट में कहा गया है। नवीनतम संख्या, एक चौंका देने वाला 48 मिलियन प्रारंभिक बेरोजगार दावे पिछले 15 हफ्तों में दायर किया गया है, जो बढ़ते आर्थिक गिरावट का संकेत देता है।
अमेरिका में पिछले सप्ताह 13 लाख से अधिक लोगों ने सरकार से बेरोजगारी राहत पाने के लिए आवेदन किया। इससे पता चलता है कि महामारी के चलते कई नियोक्ता अभी भी महामारी के मद्देनजर छंटनियां कर रहे हैं। तेजी से छंटनी ऐसे समय हो रही है, जब कोरोना वायरस के संक्रमण के नये मामलों में जबरदस्त वृद्धि के कारण अमेरिका के छह प्रमुख राज्यों एरिजोना, कैलिफोर्निया, कोलोराडो, फ्लोरिडा, मिशिगन और टेक्सास ने अर्थव्यवस्था को खोलने की योजना पलट दी है। अमेरिका की अर्थव्यवस्था में ये राज्य एक तिहाई योगदान देते हैं। पंद्रह अन्य राज्यों ने भी बाजार खोलने की योजना रोक दी है। कई राज्यों के एक साथ अर्थव्यवस्था को खोलने की योजना को टालने का रोजगार बाजार पर नकारात्मक असर पड़ा है। श्रम विभाग की बृहस्पतिवार की रिपोर्ट से पता चलता है कि बेरोजगारी राहत के लिये आवेदनों की संख्या पिछले सप्ताह में कम होकर 13 लाख के आस-पास आ गयी। यह एक सप्ताह पहले 14 लाख थी।