BIHAR के मुख्यमंत्री आवास में कोरोना ने दी दस्तक

527

कोरोना वायरस देखते-देखते देश के हर एक हिस्से तक फैल गया है। कोरोना से आम जनता के साथ-साथ राजनेता और उनके परिवार के लोग भी चपेट में आ रहे हैं। वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री आवास तक भी कोरोना वायरस पहुंच गया है। पटना के सरकारी आवास में रहने वाली सीएम नीतीश कुमार की भतीजी कोरोना से संक्रमित पाई गई हैं।

कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद सोमवार देर शाम उन्हें राजधानी पटना के एम्स में भर्ती कराया गया है। दूसरी तरफ, पूरे मुख्यमंत्री आवास का सैनिटाइजेशन किया गया है। इसके अलावा घर के सभी सदस्य एहतियातन होम क्वारंटीन में चले गए हैं। मुख्यमंत्री के परिवार वालों की कोरोना जांच भी की जा रही है।