Corona महामारी के बीच संयुक्‍त राष्‍ट्र ने महिलाओं के अधिकारों एवं सुरक्षा का किया आह्वान

526

कोरोना महामारी के बीच संयुक्‍त राष्‍ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने महिलाओं और लड़कियों के स्‍वास्‍थ्‍य और अधिकारों को लेकर चिंता प्रगट की है। महास‍चिव ने महिलाओं और लड़कियों के स्वास्थ्य और अधिकारों की रक्षा के लिए प्रयासों का आह्वान किया।

उन्‍होंने कहा कि आइए हम महिलाओं के यौन शोषण से रक्षा करें और प्रजनन स्वास्थ्य देखभाल के लिए कार्य करें। उन्‍होंने दुनिया के देशों से जोर देकर कहा कि महिलाओं एवं लड़कियों के स्वास्थ्य और अधिकारों की रक्षा करें। महासचिव ने कहा कि लिंग आधारित हिंसा को समाप्त करने का संकल्‍प लें ।