IPL 2020 पर बड़े एलान की तारीख, इस महीने से शुरू हो सकता है टूर्नामेंट

632

दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 लीग यानी आईपीएल के होने या न होने पर अबतक संकट के बादल छाए हुए हैं। कोरोना वायरस का दौर जारी है। लोग लगातार संक्रमित भी हो रहे हैं और भारत में लॉकडाउन 4.0 भी शुरू हो चुका है। हालांकि इस बीच खिलाड़ियों के स्टेडियम में प्रैक्टिस की छूट दी गई है लेकिन, अभी भी आईपीएल कब होगा और कैसे होगा या होगा भी कि नहीं इसकी तस्वीर साफ नहीं है, लेकिन अब संभावना ऐसी है कि कोरोना के बावजूद जिस तरह दुनिया पटरी पर लौट रही है वैसे ही इंडियन प्रीमियर लीग भी अपना रास्ता बना लेगा।

आईपीएल की राह में सबसे बड़ी दिक्कत टी-20 वर्ल्ड कप है, जो कि ऑस्ट्रेलिया में सितंबर-अक्टूबर में शुरू होने वाला है यानी इससे पहले आईपीएल के होने की कोई उम्मीद नहीं है। भारत में आईपीएल मार्च से शुरू होकर मई में खत्म होता था, उसके बाद भारत में मानसून शुरू होकर खेल प्रतियोगिताएं लगभग बंद सी हो जाती है।

टी-20 विश्व कप से भी खतरा टला नहीं है। 28 मई को आईसीसी के बोर्ड मेंबर्स की एक बैठक होनी है, जिसके बाद ही यह फैसला लिया जाएगा कि किन हालातों में इस टूर्नामेंट का आयोजन कराया जाए। भारत में 31 मई को लॉकडाउन खत्म होगा और उससे पहले ये साफ हो जाएगा कि विश्व कप का भविष्य क्या है। लॉकडाउन खत्म होने के बाद हो सकता है अगला चरण भी शुरू हो जाए, लेकिन जिस तरह चौथे दौर में कई छूट दी गईं हैं, पांचवें चरण में भी रियायते हो, इसके मद्देनजर बीसीसीआई आईपीएल को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकती है।

यानी क्रिकेट के चाहने वालों को इन दो तारीखों का इंतजार करना होगा। पहला 28 मई जिस दिन आईसीसी की बैठक होनी है और दूसरा 31 मई जिस दिन भारत में लॉकडाउन 4.0 खत्म हो रहा है। इस बीच बीसीसीआई से जुड़े सूत्र का कहना है कि आईपीएल के 13वें सीजन का आगाज 25 सितंबर से एक नवंबर के बीच हो सकता है।

इस मामले में जब एक फ्रैंचाइजी के अधिकारी से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि वे लोग आगे के रणनीति पर काम कर रहे हैं और उनकी नजरें सितंबर के आखिर से नवंबर के बीच की समय सीमा पर हैं क्योंकि लीग शुरू करने के लेकर एक महीने की प्लानिंग तो चाहिए होगी। अधिकारी ने कहा, ‘हां, हमें बताया गया है कि हमें इन तारीखों को देखकर रणनीति बनानी चाहिए। बल्कि हम इसी बात को ध्यान में रख अपनी नीतियां बना रहे हैं।

एक और फ्रैंचाइजी के अधिकारी ने कहा, ‘हां हमें इस समय सीमा के बारे में बताया गया है, लेकिन अभी मैच स्थलों और किस तरह से व्यवस्था की जाएगी, इसे लेकर कुछ भी तय नहीं हुआ है। हमें इन चीजों को अपनी तैयारी के अगले कदम के रूप में देखना चाहिए क्योंकि विदेशी खिलाड़ी आएंगे और हमें इस बात को सुनिश्चित करना होगा कि कोरोना वायरस को लेकर सरकार ने जो नियम बनाए हैं उनका पालन हो सके। मुझे लगता है कि समय के साथ चीजों को लेकर और स्पष्टता आ जाएगी और अगर हमें सितंबर के अंत में अपना पहला मैच खेलना है तो हम शायद अगस्त के आस-पास तक तैयारियां शुरू कर दें।’

Thank you Amar Ujala